पिसनहारी की मढ़िया दिगंबर जैन पंथ का एक जाना-माना तीर्थ स्थल है।
यह जैन मंदिर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के पास ही स्थित है।
अपने वास्तुशिल्प और सुंदरता के लिए जाना जाने वाला यह 500 साल पुराना पर्यटन स्थल सर्वाधिक घूमे जाने वाले जगहों में से एक है। एक पौराणिक कथा के अनुसार इस मंदिर का निर्माण एक गरीब महिला द्वारा एक पवित्र जैन संन्यासी की वाणी सुनने के बाद किया गया था। उस संन्यासी की वाणी से उस महिला को विशाल मंदिर बनाने की प्रेरणा मिली।
इस मंदिर में कई पत्थर है, जिसे उसी महिला ने रखा था। उस महिला के समर्पण और संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए वे पत्थर आज भी उसी स्थान पर रखे हुए हैं। उस महिला को श्रद्धांजली देने के लिए इस मंदिर का नाम पिसनहारी की मढ़िया रखा गया। इसका अर्थ होता है- एक ऐसी महिला जो हाथों से चक्की में आटा पीस रही है।
क्षेंत्र पर मूलनायक प्रतिमा श्री पार्श्वनाथ भगवान की है ।
क्षेत्र में बाद में 13 मन्दिरों का निर्माण किये गये और इसतरह वर्तमान में कुल 14 मन्दिर है तथा चैबीसी का भी निर्माण किया गया है। क्षेत्र पर भव्य नंदीश्वर द्धीप की भी रचना बनाई हेुई। पहाडी पर विद्युतसज्जा के साथ मन मोह लेने वाले फव्वारे व बगीचा भी है ।
क्षेत्र पर आवास व भोजनालय की व्यवस्था है ।
Morning: 5:30 AM - Evening: 8:30 PM,
Jabalpur is one of the major cities of Madhya Pradesh. It is known for the Dhuandhar Falls and the white Marble Rocks at Bhedaghat and is well connected with roads.
Train: Jabalpur Railway Station
Air: Jabalpur Airport