Shri Rishabhdev Bhagwan Bavan Jinalaya, Kheemel, District - Pali (Rajasthan)

Shwetamber Jain Tirth in  Kheemel, Pali

श्री आदिनाथ बावन जिनालय मंदिर :गावं के बाहर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास विशाल परिसर में बावन जिनालय सह सौधशिखरी भव्य-दिव्य जिनप्रासाद में मूलनायक श्री आदिनाथ प्रभु की श्यामवर्णी एक हाथ बडी सुंदर प्रतिमा प्रतिष्ठित है। वि.स. १९२० में इस मंदिर का निर्माण श्रेष्ठिवर्य श्री खूमजी गदैय्या की धर्मपत्नी श्रीमती नगीबाई ने कराया था। एक महिला को मंदिर निर्माण की प्रेरणा कैसे मिली, यह तो जानकारी उपलब्ध नहीं है, मगर कहते है कि नगीबाई को एक स्वप्न द्वारा मंदिर बनाने की इच्छा जागृत हुई। नगीबाई  ने अपने भगीरथ प्रयत्न व मेहनत से गांव के जैन संघ तथा अन्य संघों से भी धन एकत्रित करके मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा किया। वि.सं. १९२८ में मूलनायक श्री ॠषभदेव प्रभु की अंजनशलाका प्रतिष्ठा हुई। इसकी अंजनशलाका आ. श्री रत्नसागरसूरिजी ने की है। वि. स. १९५८ में जबकि केवल चौदह देहरियों का निर्माण हुआ था, इस मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया। जिन लोगों ने उस प्रतिष्ठा समारोह को देखा है वे कहते है्ं कि भारी संख्या में उस दिन नर-नारी एकत्रित हुए थे। 

Location

Address: Shri Rishabhdev Bhagwan Bavan Jinalaya, Kheemel, District - Pali (Rajasthan)

Village/Town : Kheemel, Tahsil : Bali, District : Pali, State : RAJASTHAN, Country : India, Pincode : 306115

Temple Timing

Morning: 5:30 AM to Evening: 8:30 PM,

How To reach?

Kheemel is a Village in Bali Tehsil in Pali District of Rajasthan. It is 60 km from Pali. 22 km from Bali.
Train: Khimel Railway Station
Air: Jodhpur Airport