सत्संग, साधना और सेवा का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र एवं दिव्य तीर्थ है संम्बोधि धाम जहाँ प्रतिवर्ष 36 कौम के हजारों श्रद्धालू पहुंचते है और अपने घर जैसा प्यार, मिठास और आनंद पाते है । संबोधि धाम धरती की ऐसी धरा है जहाँ इंसान जीते -जी स्वर्ग का अहसास करता है। यहां न तो पंथ का आग्रह है, न जाति का, यहां महत्त्व हैं एकमात्र मानव का, मानवता का । भला जहाँ से सारी मानवजाति को प्रेम , शांति, अहिंसा और भाईचारे का सन्देश सिखने को मिलता है, वहां किसी तरह की संकीर्ण सोच कैसे हो सकती है। संबोधि धाम का आँचल सारे जहाँ के लिये खुला है। यहां आपको भगवान श्री महावीर की साधना, बुध का मध्यम मार्ग, श्री राम की मर्यादा और भगवान श्री कृष्ण का कर्मयोग एक साथ साकार होता हुआ नज़र आएगा।
आभार : श्री सचिन जैन, बड़ौत
Morning: 5:30 AM to Evening- 8:30 PM,
Jodhpur is the second-largest city in the state of Rajasthan and officially the second metropolitan city of the state. Jodhpur is a popular tourist destination, featuring many palaces, forts, and temples, set in the stark landscape of the Thar Desert. It is popularly known as the "Blue City" among people of Rajasthan and all over India. It is well connected with roads.
Train - Jodhpur Railway Station
Air - Jodhpur Airport