Shwetamber Jain Temple in Falna, Pali
श्री सर्वोदय पाशर्वनाथ मंदिर : जब फालना में रेलवे नहीं थी, तब वर्षों पूर्व लोक छोटे से समूह में यहां बसने लगे थे। सन् १९८५ में रेलवे लाइन व स्टेशन बनते ही समय एवं समर्पण का यह वटवृक्ष फैलने लगा। आ. श्री पद्मसूरिजी ने नेहरू कॉलोनी के श्री संघ के निवेदन पर स्वयं की प्रेरणा से निर्मित ज्ञान मंदिर को मंदिरजी एवं उपाश्रय के रूप में श्री संघ को अर्पित किया। प्राचीन जाखोडा तीर्थ से चमत्कारिक व सुंदर श्री सर्वोदय पाशर्वनाथ की प्रतिष्ठित प्रतिमाजी को यहां स्थापित कर संघ उत्साह को बढाया। श्री संघ की विशाल शिखरबंध जिनालय की भावना जागी, नारलाई निवासी श्री जालमंदजी वोरा परिवार ने जिनालय हेतु अपनी भूमि संघ को समर्पित की। भूमिदान के मात्र १५ महीनों में मंदिर का निर्माण कर वि. सं. २०६३, वैशाख सुदि १०, गुरुवार दि. २६.४.२००७ को प्राचीन मु. श्री सर्वोदय पाशर्वनाथ सह नूतन अनेकों जिनबिंब, देवी-देवताओं की अंजनशलाका प्रतिष्ठा करीब ३२५ जिन मंदिरों के प्रतिष्ठाकारक आ. श्री पद्मसूरिजी आ. ठा. व आ. श्री विश्वचद्रसूरिजी के सानिध्य में संपन्न हुई।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Falna is a town in Pali District of Rajasthan. Falna is also known as the " Umbrella City". Falna is the nearest railhead to famous Ranakpur temples. The temples are 35 km from Falna. In Falna itself, the Jain Golden Temple is a visitor attraction. The town is well connected with roads.
Train: Falna Railway Station
Air: Udaipur Airport