Shwetamber Jain Temple in Lunawa, Pali
गोडवाड़ के प्रवेशद्वार फालना रेलवे स्टेशन के पूर्व में १६ की.मी. और राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. १४ के सांडेराव से २८ कि.मी. दूर अरावली पहाडियो की तलहटी में पार्वती नदी के तट पर स्थित एक पुरातन नगर है ‘लुणावा’ जो चारो तरफ से नदियो से घिरा हुआ है। कहा जाता है की करीब ६०० वर्षो से भी अधीक समय पहले लुणावा ग़ाव एक की.मी. दूर पाहाडी के पास बसहा था। समय ने करवट ली और आज लुणावा ग़ाव वर्तमान जगह स्थित है। १०००० की कूल आबादी वाला यह नगर अरावली की तलहटी में है, जिससे यहां की आबोहवा बड़ी खुशनुमा है।यहां जैनों के करीब ७५० घर है
श्री शांतिनाथजी मंदिर : महावीर चौक स्थित नूतन पद्मप्रभु स्वामी जिन मंदिर के ठीक सामने पाषण से निर्मित घुमटबंध छोटे से जिनप्रसाद में मुलनायक १६वे थिर्थानाक्र श्री शांतिनाथ प्रभु, श्री महावीर स्वामी व श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनबिंबो की अंजनशलाका प्रतिष्ठा, लुणावा के उपकारी गुरु पू. पं. श्री भद्रंकरविजयजी गनिवर व पू. पं श्री हर्षविजयजी गनिवर आ. ठा. की निश्रा में, वीर नि.सं. २४९८, शाके १८९३ व वि.सं. २०१८, फागन वदी ५ गुरूवार दी. २२ फ़रवरी १९७३ को संपन्न हुई। इस मंदिर का निर्माण संघवी भूताजी फागणिया परिवार ने करवाकर, श्री संघ लुणावा को सुपुर्द किया। प्रतिवर्ष फा. व. ५ को श्री कानमलजी रत्नाजी फागणिया ध्वजा चढाते है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Lunawa village is located in Bali Tehsil of Pali district in Rajasthan. It is 10km fro Bali and 95km from Pali.
Train: Falna Railway Station
Air: Udaipur Airport