Semliya is among the four most ancient pilgrimage for Jains of Malwa viz. Semliya,Bhopavar,Mandav,Maksi and vai. It is the temple of the 16th tirthankar Shri Shantinath.
मुलनायक श्री शांतिनाथ भगवान की 47 इंची श्यामवर्णी प्रतिमा बालू से बनी है l कहा जाता है महाराजा सम्प्रति कालीन बालू से बनी यह भव्य प्रभु प्रतिमा को श्री संप्रति राजा द्वारा प्रतिष्ठित किये जाने का उल्लेख प्राप्त होता हैl यही इसकी विशेषता तथा प्राचीनता को प्रकट करता है l
यह भी किवदंती है की यह मंदिर आकाशमार्ग से कही उड़कर जा रहा था, तो यातीजी द्वारा अपनी तांत्रिक शक्ति से इसे यहाँ उतार लिया था, चार खंम्भे भी आकाश मार्ग से उतारे थे l
वि.सं. 933 में महान श्रावक भीमा महाजन द्वारा यह मंदिर जीर्णोद्धार करवाने का उल्लेख स्तंभों पर लिखा हैl उपरोक्त चरों संगमरमर के खंभे/स्तंभों पर तीर-तलवार-मुट्ठी तथा फरसे के निशान अभी भी देखे जा सकते हैl जो किसी तोड़ फोड़ या विवाद का संकेत करते है l यहाँ बिराजित अधिष्ठायक देवो के चमत्कार से ही यह्मंदिर सुरक्षित रहा हैl
वि.सं. 1533 में पुन जीर्णोद्धार करवाने का उल्लेख मिलता हैl अंतिम जीर्णोद्धार कुछ वर्षो पहले प्रारंभ हुआ थाl जो अभी तक चालू है l
वि.सं. 2015 से प्रतिवर्ष भाद्रवा शुक्ल 2 को प्रभु के जन्मोत्सव के दिन यहाँ अमीझरणा होता हैl हनारो भाविक इसका दर्शन लाभ लेते हैl इस दिन बड़ा मेला सा भरता हैl वर्तमान में प्रति वर्ष चैत्र शुक्ल 13 को ध्वजा चढ़ाई जाती हैl 4 कि.मी. दूर नामली में श्री सुमतिनाथ व् श्री महावीर स्वामी के दो जिनमंदिर हैl नामली से 3 कि.मी. दूर जावरा हाइवे पर तीर्थ विकसित हो रहा है,
मंदिर परिसर में सर्वसुविधा युक्त धर्मशाला हैl हर रोज भाते की व्यवस्था हैl तीर्थ जावरा से 25 कि.मी.,नागेश्वर से 80 कि.मी., इंदौर हवाई अड्डे से 170कि.मी. व् मोहनखेड़ा तीर्थ से 135 कि.मी. दूर स्थित हैl
Morning 6.00 AM to Evening 9 PM
Semliya is a small Village in Ratlam Tehsil in Ratlam District of Madhya Pradesh and is 20 Km from Ratlam.
Train: Ratlam Junction Railway Station
Air: Devi Ahilya Bai Holkar Airport, Indore