Digamber Jain Temple in Daulatpur, Vidisha
विदिशा का करीब 150 बर्ष पुराना श्री शीतल नाथ दिगम्बर जैन छोटा मंदिर जो अंदरकिला में स्थित है,,,,। यह मंदिर अत्यंत भव्य एवं विशाल है,,,।
इस मंदिर का लवेंचु समाज एवं खण्डेलवाल समाज द्वारा मिलकर संचालन किया जाता है इन दोनों समाजों को मिलाकर इनकी अपनी एक पंचायत है जो शादी विवाह से लेकर सभी समाजिक कार्यों में सपरिवार भाग लेतें हैं,,,,।
वर्तमान में इसके अध्यक्ष श्री निरंजन पाटनी एवं महामंत्री श्री संजीव चंदौरिया हैं,,,, इस छोटी सी पंचायत के मात्र 32 घर है और इन्हीं परिवारों के आपसी सामंजस्य से यह पंचायत चलती है,,,,।
मंदिरजी में प्रवेश द्वार से मंदिर में प्रवेश करते ही एक छोटा चौक हैं जहां से कुछ सीढ़ी चढ़कर मंदिर में प्रवेश किया जाता है हालांकि इसका पीछे से भी दरबाजा है मंदिर में पाँच बेदियां हैं,,, इस मंदिर के मूलनायक श्री शीतल नाथ भगवान हैं। यह पत्थरों के नक्काशीदार अनेक खम्बों पर टिका है। यह खम्बे मंदिर की खुबसूरती में चार चांद लगा देते हैं,,,।
इस मंदिर के पीछे लगभग 300 बर्ष पुराना बड़ा जैन मंदिर है जिसके मूलनायक भी शीतल नाथ भगवान हैं इसलिये बड़ा मंदिर और छोटा जैन मंदिर इनके नाम पड़े।
इस मंदिर में संत निवास जिसमें 5 कमरे हैं, एवं विशाल स्वाध्याय भवन है मुनिसंघों का यहां ठहरना आना जाना बना रहता है।
विदिशा जैन समाज के सभी चलसमारोह महावीर जयंति, अनंत चतुर्दशी,एवं क्षमावाणी के अवसर पर विशाल चलसमारोह इसी छोटे जैन मंदिर जी से निकाले जाते हैं जिसमें सकल जैन समाज साथ होती हैं
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Vidisha is a city and the district headquarter in the state of Madhya Pradesh. It is located 62 kkm from Bhopal. The name "Vidisha" is derived from the nearby river "Bais", mentioned in the Puranas. Vidisha is considered to be Puranakshetras Jain tirtha. Vidisha is believed to be the birthplace of Bhagwan Shitalanatha, the tenth tirthankar. The city is well connected with roads.
Train: Vidisha Railway Station
Air: Bhopal Airport