Shwetamber Jain Temple in Chuli, Surendranagar
बहोत ही सुंदर जैन मंदिर है।
dhangdhra से 8 से 10 किलोमीटर चुली गांव के नजदीक हाइवे पे स्थित है। जिसका निर्माण प्रखर आचार्य श्री कलापुर्नसुरीश्वर जी के प्रखर तपश्वि मुनि भगवंत श्री तीर्थभद्र महाराज की प्रेरणा से किया गया है।
चौमुखी देरासर है, जिसकी पथ्थर पर की गई नकाशी बहुत ही अद्भुत है।
यहां आने वाले यात्रिको के लिए रहने व्यवश्था की गई है।
एवम सुबह में नवकारशी (सुबह का चाय नाश्ता) दुपहर का भोजन एवम शाम को भोजन की व्यवस्था निशुल्क की गई है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Chuli village is located in Dhrangadhra Tehsil of Surendranagar district in Gujarat. It is 12km from Dhrangadhra and 51km from Surendranagar.
Train: Dhrangadhra Junction Railway Station
Air: Ahmedabad Airport